PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह का वॉयस सैंपल ले लिया गया है। एफएसएल लैब में अनंत सिंह की आवाज का सैंपल रिकॉर्ड किया गया।
अनंत सिंह का वॉयस सैंपल एक मजिस्ट्रेट की तैनाती में रिकॉर्ड किया गया। पुलिस ने पहले से ही वॉयस सैंपल के लिए स्क्रिप्ट तैयार रखी थी। अनंत सिंह को वॉयस सैंपल देते हुए वही बातें दुहरानी पड़ी जो वायरल ऑडियो में सामने आई थी।
भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने के मामले में जिस वायरल ऑडियो की जांच के लिए पुलिस ने विधायक अनंत सिंह को बुलाया उसी वायरल ऑडियो में हुई बातचीत को स्क्रिप्ट के तौर पर अनंत सिंह ने रिकॉर्ड कराया। वॉइस टेस्ट के लिए अनंत सिंह ने अपनी तरफ से सहमति दी थी, उसके बाद ही उनके सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
आपको बता दें कि अनंत सिंह चेन्नई से पटना पहुंचे थे. दरअसल अनंत सिंह आंख का इलाज कराने चेन्नई गए थे.