अनंत सिंह के वायरल ऑडियो पर इसी हफ्ते आएगी रिपोर्ट, एफएसएल टीम जांच के अंतिम दौर में

अनंत सिंह के वायरल ऑडियो पर इसी हफ्ते आएगी रिपोर्ट, एफएसएल टीम जांच के अंतिम दौर में

PATNA : कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने के मामले में जो ऑडियो वायरल हुआ था उसमें बाहुबली विधायक अनंत सिंह की आवाज है या नहीं इसपर से पर्दा जल्द उठने वाला है। अनंत सिंह की आवाज को लेकर एफएसएल इसी हफ्ते अपनी रिपोर्ट दे देगा। https://youtu.be/Xa5eQCdDzSc एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच टीम ने मोकामा विधायक अनंत सिंह का ऑडियो सैंपल लिया था। उस सैंपल का वर्ड टू वर्ड मैचिंग वायरल ऑडियो से कराया गया है। सूत्रों की माने तो एफएसएल जल्द ही फाइनल रिपोर्ट देने की स्थिति में होगा। इस हाई प्रोफाइल मामले में एक महीने का वक्त निकल चुका है लेकिन पुलिस की कार्रवाई कहीं ना कहीं एफएसएल रिपोर्ट की वजह से धीमी पड़ी हुई है। अनंत सिंह के खिलाफ अब तक जो भी कार्रवाई हुई है वह एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले से जुड़ी है। कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश वाले वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस विधायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।