PATNA : बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना के बेउर जेल लाया गया है। बेउर जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि न्यायिक हिरासत में बाहुबली विधायक को भेजे जाने के बाद उन्हें बेउर जेल में रखा गया है। दिल्ली से पटना लाए जाने के बाद पुलिस ने अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने पेशी के बाद विधायक अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बेउर जेल में लाए जाने के बाद अनंत सिंह का वहां मेडिकल चेकअप कराया गया है। मेडिकल चेकअप के बाद जेल मैनुअल के मुताबिक आवश्यक प्रक्रिया के बाद आनंद सिंह को वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट