PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एक और झटका लगा है। बेउर जेल में बंद अनंत सिंह को अब भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा। अनंत सिंह को बेउर से भागलपुर जेल में शिफ्ट किए जाने का आदेश भी जारी हो गया है।
जेल आईजी की तरफ से आदेश जारी होने के बाद मोकामा विधायक को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि उन्हें बेऊर से भागलपुर जेल कब ले जाया जाएगा लेकिन यह तय माना जा रहा है कि उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच गोपनीय तरीके से भागलपुर पहुंचाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पटना की एसएसपी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनंत सिंह को बेऊर जेल से भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव दिया था। जेल आईजी ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए अब शिफ्टिंग का आदेश जारी कर दिया है।