PATNA : मोकामा वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है.अनंत सिंह को घेरने से पहले उनके खासमखास लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का पुलिस ने मूड बना लिया है.
विधायक अनंत सिंह के करीबी और कुख्यात लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कई मामले में फरार चल रहे लल्लू मुखिया और रणवीर यादव के घर को कुर्क करने की तैयारी कर ली है. पुलिस ने शपथ पत्र के जरिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.
मुकेश सिंह ने हत्या की साजिश रचने का एफआईआर पंडारक थाने में दर्ज कराया है. यहीं नहीं जान की खतरा को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाया हैं. इधर लल्लू मुखिया ने बाढ़ के दो मामले अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया है, जिसकी सुनवाई आज एडीजी -4 में होगी.