PATNA: अनंत सिंह को हर हाल में निपटाने पर आमदा बिहार पुलिस विधायक की संपत्ति की कुर्की जब्ती करेगी. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह की कुर्की जब्ती के लिए आज ही कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. पुलिस ने विधायक के घर समेत दूसरी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली है.
बाढ़ कोर्ट में दाखिल होगी अर्जी
पूरे सूबे में तोबड़तोड़ क्राइम के बीच बिहार पुलिस को सबसे ज्यादा चिंता अनंत सिंह को निपटाने की ही है. कोर्ट ने मंगलवार यानि 20 अगस्त को ही अनंत सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. दो दिन बाद ही पुलिस ने कुर्की जब्ती की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस आज बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह के खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी करने का आग्रह किया है. पुलिस ने जेसीबी मशीन से लेकर हथौड़ा चलाने वालों का इंतजाम कर लिया है. कोर्ट से वारंट मिलते ही विधायक की संपत्तियों पर बुलडोजर चलने लगेगा.
अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की बेचैनी
किसी मामले में अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का पहले से तय प्रक्रिया है. पहले गिरफ्तारी की कोशिश होती है. फिर इश्तेहार निकाला जाता है और तब कुर्की जब्ती की जाती है. लेकिन अनंत सिंह के मामले में बेचैन पुलिस इस गिरफ्तारी वारंट के दो दिन बाद सीधे कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट पहुंच रही है. देखना होगा कोर्ट क्या फैसला लेती है.