PATNA: फरार विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. कोतवाली थाना अंतर्गत बंदर बगीचा के पास कोतवाली पुलिस और बाढ़ पुलिस की संयुक्त छापेमारी चल रही है. अनंत सिंह की तलाश में करीब 1 घंटे से पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है.
एसएसपी की निगरानी में विशेष टीम का गठन होने के बाद पटना में अनंत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. बंदर बगीचा स्थित निजी अपार्टमेंट में कोतवाली पुलिस समेत बाढ़ पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है. फरार विधायक अनंत सिंह की खोज में पुलिस उनके सहयोगियों के ठिकाने पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
इससे पहले अनंत के खासमखास लल्लू मुखिया के घर पुलिस ने छापेमारी की थी. आपको बता दें कि अनंत के खास सहयोगी लल्लू मुखिया के खिलाफ कई आरोप हैं. पंडारक थाने से जुड़े मामले में लल्लू मुखिया अभी तक फरार है. उसके खिलाफ एनटीपीसी थाने में भी मामला दर्ज है.
पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट