अनंत सिंह की रिमांड पर फैसला कल, बाढ़ कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

अनंत सिंह की रिमांड पर फैसला कल, बाढ़ कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

BARH : बाहुबली विधायक अनंत सिंह से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से आ रही है, जहां बाढ़ कोर्ट ने मोकामा विधायक को पुलिस रिमांड पर देने की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.  कोर्ट कल फैसला सुनायेगी. पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट के सामने अर्जी लगाई थी जिस पर आज कोर्ट में बहस हुई. पुलिस अनंत सिंह के घर मिले हथियारों के बारे में सही जानकारी के लिए रिमांड मांग रही थी. वहीं अनंत सिंह के वकील विरोध कर रहे थे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.  कल कोर्ट ये बतायेगी कि अनंत सिंह रिमांड पर जायेंगे या नहीं.