PATNA : मोकामा वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पुलिस हर हाल में अनंत सिंह को गिरफ्तार करने में लगी है. लेकिन अनंत सिंह पुलिस के हर दाव पर अपना नया दाव फेंक दे रहे हैं.
https://youtu.be/iQ-53GQ-E04
पुलिस महकमे से अनंत को मिल रहा हर इनपुट
पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे विधायक अनंत सिंह को पुलिस के मूवमेंट की खबर पहले ही मिल जा रही है. पुलिस खुद परेशान है कि आखिर उसके हर प्लान की जानकारी अनंत सिंह तक कैसे पहुंच रही है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस महकमे के अंदर अनंत सिंह की सेटिंग की वजह से ही वो अब तक फरार चल रहे हैं.
साथी विधायक भी कर रहे हैं मदद
अनंत सिंह को गिरफ्तार करने में लगी पुलिस को ऐसी खबर मिली है कि कुछ सफेदपोश अनंत सिंह की पूरी मदद कर रहे हैं. पुलिस महकमे में यह चर्चा तेज है कि अनंत सिंह के कुछ साथी विधायक अनंत सिंह की पूरी मदद कर रहे हैं.