कोर्ट में पेशी के लिए अनंत सिंह को बार-बार बाढ़ नहीं ले जायेगी पुलिस, जानिये सरकार ने क्या किया है इंतजाम

कोर्ट में पेशी के लिए अनंत सिंह को बार-बार बाढ़ नहीं ले जायेगी पुलिस, जानिये सरकार ने क्या किया है इंतजाम

DESK: बाढ़ थाने में कई केसों के आरोपी बना दिये गये बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए बार-बार बाढ़ नहीं ले जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने दूसरा इंतजाम कर लिया है, जिससे काम भी निकल जायेगा और पुलिस को परेशानी भी नहीं होगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी पेशी कानूनी प्रावधानों के मुताबिक अनंत सिंह को हर केस में हर 14 दिन पर कोर्ट में कोर्ट में पेश करना है. इसके अलावा अगर ट्रायल चलता है तो हर डेट पर अनंत सिंह की पेशी जरूरी है. इसका मतलब ये होता है कि अनंत सिंह को महीने में कम से कम तीन से चार बार बाढ़ ले जाना होगा. ये पुलिस के लिए भारी परेशानी का सबब है. ऐसे में सरकार ने दूसरा रास्ता निकाला है. गृह विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह की बाढ़ कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी करायी जायेगी. सरकार इसका इंतजाम कर रही है, फिर कोर्ट से इसकी मंजूरी ली जायेगी. पहले भी शहाबुद्दीन समेत कई दूसरे बाहुबलियों की वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये कोर्ट में पेशी होती रही है. हालांकि इसके लिए कोर्ट की मंजूरी जरूरी है. सरकार जल्द ही कोर्ट में इस बाबत अर्जी दे सकती है. अनंत सिंह की सुरक्षा को लेकर सरकार परेशान दरअसल बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट ले जाने में पुलिस को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दो दिन पहले जब अनंत सिंह को दिल्ली से लाया गया था तब पटना एयरपोर्ट से लेकर बाढ़ तक 5 SP, 4 DSP, 29 थानेदार, 50 सब इंस्पेक्टर, 200 रैपिड एक्शन फोर्स के जवान, 100 QRT के जवानों के साथ साथ एक हजार से ज्यादा सिपाहियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. अनंत सिंह की हर पेशी के दौरान इतनी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जा सकती है. लिहाजा पुलिस के पास वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करना एकमात्र उपाय बचा है.