PATNA: जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अनंत सिंह के नदवा गांव स्थित पैतृक घर से बरामद ग्रेनेड की जांच एफएसएल से कराई जाएगी. FSL जांच के लिए बाढ़ पुलिस की टीम ने बेली रोड स्थित पटेल भवन, पुलिस मुख्यालय को ग्रेनेड सौंप दिया है.
https://youtu.be/pKefDP8L8iM
अनंत सिंह के घर से बरामद हैंड ग्रेनेड की फोरेंसिक टीम जांच करके ये पता लगाएगी कि ग्रेनेड में कौन-सा विस्फोटक भरा है, साथ ही इसका इस्तेमाल कौन करता है और ग्रेनेड कहां बना है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
आपको बता दें कि अनंत सिंह के घर से पुलिस ने 16 अगस्त को एक AK- 47 के साथ दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया था. जिसे कोर्ट के आदेश के बाद एटीएस ने डिफ्यूज कर दिया था. पटना पुलिस के सूचना दिए जाने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस की टीम AK-47 और ग्रेनेड की जांच करने पहुंची थी. हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी भी पुलिस को नहीं मिली है.