PATNA: पंडारक के कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोपों में घिरे मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह कि मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुलिस ने अनंत सिंह के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मामला पहले ही दर्ज कर लिया था लेकिन भोला सिंह की हत्या की प्लानिंग वाला ऑडियो एक के बाद एक वायरल हो रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=9_C1vHjxTVA
तीन दिन पहले हत्या की प्लानिंग वाला ऑडियो वायरल हुआ तो दावा किया गया कि उसमें विधायक अनंत सिंह की आवाज है। अब एकबार फिर से इस मामले में नया ऑडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इस नए ऑडियो में विधायक के खासमखास लल्लू मुखिया की बातचीत उस शख्स से हो रही है जिसे भोला सिंह की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था। बातचीत से ऐसा लगता है कि अगर शूटर का मोबाइल नेटवर्क धोखा नहीं देता तो भोला सिंह का काम तमाम हो गया होता। वायरल ऑडियो को आप खुद से सुनिए हालांकि फर्स्ट बिहार-झारखंड वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता लेकिन हम आपको बता दें कि इसके पहले वायरल हुई ऑडियो की सत्यता की जांच पुलिस कर रही है।