1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 23 Aug 2019 04:31:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह दिन ब दिन और फंसते ही जा रहे हैं. अब अनंत सिंह के करीबियों ने मुंह खोलना शुरू कर दिया. पुलिस की सख्ती के बाद अनंत के खासमखास अब टूटने लगे हैं. https://youtu.be/n_fmpLjrmpQ अनंत के पास हैं और 3 AK-47 अनंत सिंह के खास गुर्गे रणवीर यादव पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया. रणवीर यादव ने पुलिस के सामने अनंत का हर राज खोल दिया. रणवीर यादव ने पुलिस को बताया है कि अनंत सिंह के पास अभी और 3 एके-47 हैं. यही नहीं रणवीर यादव ने कहा कि अनंत सिंह के पास हथियारों का जखीरा है. अनंत के खास गुर्गे ने बताया कि विधायक के पास पुलिस की 5 रायफल, एलएमजी, इंसास रायफल, 5 सेमी ऑटोमेटिक रायफल, थ्री फिफ्टीन की रायफल है. अनंत सिंह ने रची थी हत्या की साजिश रणवीर यादव ने पुलिस को बताया कि विधायक ने ही भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या के लिए हथियारों के साथ शूटर भिजवाए थे. रणवीर यादव ने पुलिस के सामने यह कबूल किया है कि विकास सिंह ने तीन शूटरों का इंतेजाम किया था.