PATNA : मोकामा वाले बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. अनंत सिंह के पैतृक गांव लदवां से एके-47 और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. इसके बाद शुक्रवार की देर रात अनंत सिंह और उनके गुर्गों के खिलाफ एफआईआई दर्ज की गई है.
मुंगेर में मिले AK-47 से जुड़ रहे हैं तार
अनंत सिंह के घर से मिले एके-47 का मामला मुंगेर में बरामद हुए एके-47 की खेप से जोड़कर देखा गया है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से पार किए गए उन हथियारों के पार्ट्स भी अलग अलग थे और जो एके-47 अनंत सिंह के घर से बरामद किया गया है उसके पार्ट्स भी अलग अलग हैं.
कार्बन से छिपाकर रखी गई थी AK-47
अनंत सिंह के घर के कमरे से मिली एके-47 को कार्बन से लपेटकर रखा गया था. उसके ऊपर प्लास्टिक का कवर था, फिर उसे बोरे में पैक कर दिया गया था. ग्रेनेड को भी कार्बन में ही लपेटकर रखा गया था. कार्बन में लपेटे होने की वजह से स्कैनर भी हथियार को पकड़ नहीं पाता है.