PATNA : मोकामा टाल से पटना के विधायक आवास तक के सफर में अनंत सिंह ने कई शौक पाले. इन शौक से अनंत सिंह ने काफी चर्चा भी बटोरी लेकिन छोटे सरकार के काले चश्मे वाले शौक ने फरारी अनंत सिंह के ठिकाने का क्लू दे दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=0ZS6WdPZ4P4
लाइन होटल से है अनंत के वीडियो का कनेक्शन!
अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस अनंत सिंह के खिलाफ लुक ऑउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है. छापेमारी भी चल रही है लेकिन अनंत सिंह फरारी के बाद अपनी सफाई में जो वीडियो मार्केट में दे रहे हैं. उस वीडियो में अनंत सिंह का चश्मा ही उनके ठिकाने का सुराग दे रहा है. वीडियो को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि अनंत सिंह के चश्मे पर लगातार गाड़ियों की लाइट रिफलेक्ट हो रही है. अनंत सिंह का चश्मा ये बता रहा है कि वो किसी लाइन होटल टाइप की जगह पर वीडियो बनवा रहे हैं.
वीडियो में बर्तनों की आ रही है आवाज
वीडियो को गौर से देखने पर आपको बर्तनों की भी आवाज साफ सुनाई देगी. अनंत सिंह जहां से बैठकर वीडियो शूट करवा रहे हैं उसके पीछे से लगातार बस और गाडियों की आवाज आ रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि यह वीडियो किसी लाइन होटल पर बैठकर ही शूट करवाया गया है.
अनंत चल रहे हैं फरार
विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां के घर से एके-47, ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने के बाद पुलिस शनिवार को अनंत सिंह को गिरफ्तार करने उनके पटना आवास पहुंची थी. लेकिन पुलिसके पहुंचने से पहले ही अनंत सिंह वहां से फरार हो गए थे. फरार होने के बाद से ही अनंत सिंह ने अपनी सफाई और लिपि सिह पर आरोप वाला दो वीडियो जारी किया है.