PATNA : 2 दिन की पुलिस रिमांड के बाद बाहुबली विधायक अनंत सिंह सोमवार को वापस बेउर जेल भेज दिया गए। दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर करते वक्त अनंत सिंह ने यह कहा था कि उनकी जान को बिहार में खतरा है लेकिन इस खतरे के बावजूद अनंत सिंह दिल्ली के तिहाड़ जेल की बजाए पटना के बेउर जेल में ही रहना चाहते हैं।
खबरों के मुताबिक पुलिस रिमांड में मोकामा विधायक से पूछताछ के दौरान एक अधिकारी ने जब उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजे जाने का ऑफर दिया तो अनंत सिंह भड़क उठे। अनंत सिंह ने कहा कि वह बेऊर जेल में ही रहना चाहते हैं।
तिहाड़ की बजाय पटना के बेउर जेल में रहना अनंत सिंह को इसलिए पसंद है क्योंकि यह उनके चाहने वाले उनसे मुलाकात कर सकते हैं।