अनंत सिंह के खासमखास लल्लू मुखिया के घर छापेमारी, पांच थानों की पुलिस रेड में शामिल

अनंत सिंह के खासमखास लल्लू मुखिया के घर छापेमारी, पांच थानों की पुलिस रेड में शामिल

PATNA: फरार विधायक अनंत सिंह पर शिकंजा कसने के बाद अब पुलिस उनके सहयोगियों की तलाश में जुटी है. इसी सिलसिले में अनंत के खासमखास लल्लू मुखिया के घर पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने फरार अनंत सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान बाढ़ अनुमंडल के पांच थानों की पुलिस को लगाया गया है. https://www.youtube.com/watch?v=Qki6lvHv6js बता दें कि अनंत के खास सहयोगी लल्लू मुखिया के खिलाफ कई आरोप हैं. पंडारक थाने से जुड़े मामले में लल्लू मुखिया अभी तक फरार है. उसके खिलाफ एनटीपीसी थाने में भी मामला दर्ज है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार भी लगाया है. वहीं सहनौरा में लल्लू मुखिया के सहयोगी रविंद्र यादव के घर भी छापेमारी हुई.  इस छापेमारी के दौरान पुलिस को रायफल और गोली मिली है. बताया जा रहा है कि यह हथियार लाइसेंसी है लेकिन पुलिस ने रविंद्र के घर से तय सीमा से ज्यादा कारतूस बरामद किया है. दरअसल एक लाइसेंसी  हथियार के साथ 50 गोलियां ही रखी जा सकती है लेकिन पुलिस ने इसके पास से 92 गोली बरामद की है. अब पुलिस ने हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की है और रविंद्र यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपों के मुताबिक हत्या की साजिश रचने और एनटीपीसी मजदूरों से रंगदारी वसूली का सिंडिकेट चलाने वाले लल्लू मुखिया पुलिस की दबिश के चलते फरार है और पुलिस उसकी तलाश में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.