PATNA: बड़ी खबर बाढ़ से जहां विधायक अनंत सिंह के खास लल्लू मुखिया को कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने लल्लू मुखिया को रंगदारी मांगने और मजदूरों को मजदूरी नहीं देने के मामले में जमानत दी है. बता दें कि इससे पहले ऑडियो वायरल मामले में भी लल्लू मुखिया का नाम आया था जहां एनटीपीसी और पण्डारक थाना की टीम ने कर्मबीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के घर छापेमारी की थी.
हत्या की साजिश वाला ऑडियो वायरल होने के बाद लल्लू मुखिया का नाम भी साजिशकर्ताओं में सामने आया था. दावा किया गया था कि लल्लू मुखिया भोला सिंह की हत्या की साजिश की प्लानिंग कर रहा था.