PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह का आमना-सामना एक बार फिर से होने वाला है। बाढ़ कोर्ट से पुलिस को अनंत सिंह की रिमांड की इजाजत मिलने के साथ ही यह तय हो गया है कि लिपि सिंह मोकामा विधायक से पूछताछ करेंगी।
एएसपी लिपि सिंह मोकामा विधायक से पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं, हालांकि तब एके-47 बरामदगी मामले में उनसे पूछताछ हुई थी। पहली पूछताछ में अनंत सिंह ने पुलिस के ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दिया था। इस बार पुलिस वायरल ऑडियो मामले में मोकामा विधायक से पूछताछ करेगी।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर कब लेती है। कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड को मंजूरी दी है। अनंत सिंह से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट भी लिपि सिंह ने तैयार कर ली है। वायरल ऑडियो मामले में पुलिस मोकामा विधायक से यह पूछेगी कि कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचे जाने वाले वायरल ऑडियो में उनके साथ बातचीत कर रहा दूसरा शख्स कौन है? अनंत सिंह भोला सिंह और मुकेश की हत्या क्यों कराना चाहते थे? पंडारक पुलिस ने जेल शूटरों को गिरफ्तार किया उन्हें विधायक कब से जानते हैं और शूटरों के पास हथियार कहां से आया? देखना होगा अनंत सिंह इन सवालों का जवाब देते हैं या फिर पुलिस को पहले की तरह अपनी चुप्पी से परेशान करते हैं।