DESK: अनंत सिंह को हर हाल में निपटाने पर आमदा बिहार पुलिस ने सेना तक से मदद मांगी है. बाढ की ASP लिपि सिंह ने खुद इसे स्वीकारा है. लिपि सिंह ने कहा कि अनंत सिंह के खिलाफ सारी कार्रवाई सही तरीके से हो रही है. हालांकि छोटे सरकार की गिरफ्तारी कब होगी इसका फैसला पुलिस के बड़े अधिकारी करेंगे.
https://youtu.be/Hago-MiJu3Q
बिहार पुलिस ने सेना से मदद मांगी
अनंत सिंह के खिलाफ जांच में बिहार पुलिस का एसटीएफ और आतंकवाद निरोधक दस्ता(एटीएस) ही नहीं बल्कि सेना तक की मदद मांगी गयी है. बिहार पुलिस के आग्रह पर दानापुर से आये सैन्य विशेषज्ञों ने अनंत सिंह के घर बरामद हथियारों की जांच की है. बिहार पुलिस ये जानना चाहती है कि अनंत सिंह के घर मिले हथियार और ग्रेनेड कहीं सेना के तो नहीं हैं. हालांकि अभी सेना की रिपोर्ट नहीं आयी है.
लिपि सिंह बोलीं-अनंत की गिरफ्तारी का फैसला वरीय अधिकारी लेंगे
ये वही लिपि सिंह हैं जिन पर अनंत सिंह आरोप लगाते रहे हैं कि वे ललन सिंह के इशारे पर काम कर रही हैं. लिपि सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि अनंत सिंह के खिलाफ सारी कार्रवाई कानूनी तरीके से हो रही है. पुलिस ने कोई पक्षपात वाली कार्रवाई नहीं की है. लिपि सिंह को भी अनंत सिंह के घर हुई हथियार बरामदगी के मामले का आई ओ बनाया गया है. हालांकि लिपि सिंह ने कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर फैसला वे नहीं बल्कि पुलिस के आलाधिकारी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के आलाधिकारी अनंत सिंह की गिरफ्तारी का फैसला ले चुके हैं. सिर्फ उसे अमली जामा पहनाया जाना बाकी है.