‘ये लोग बिहार आकर जो भी बोलते हैं उसका ठीक उल्टा होता है’ : अमित शाह की भविष्यवाणी पर बोले तेजस्वी यादव

‘ये लोग बिहार आकर जो भी बोलते हैं उसका ठीक उल्टा होता है’ : अमित शाह की भविष्यवाणी पर बोले तेजस्वी यादव

PATNA : बेतिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भविष्यवाणी की है  कि बिहार में आरजेडी को चार सीट और पूरे देश में कांग्रेस को 40 सीटें भी लोकसभा चुनाव में नहीं आएगी। अमित शाह की इस भविष्यवाणी पर तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को किसी ने भविष्यवाणी करने से नहीं रोक रखा है। बिहार विधानसभा चुनाव में तो ये लोग 200 सीट पार करने का दावा करते थे। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में शपथ ग्रहण का टाइम तक बता दिया था लेकिन क्या हुआ? ये लोग बिहार आकर जो भी बोलते हैं, उसके उल्टा होता है। अच्छा है अमित शाह ऐसे ही कहते रहें, ताकि उसका उल्टा होता रहे।


पांचवें चरण की वोटिंग के पहले तेजस्वी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमलोग चुनाव जीत चुके हैं और पूरे देश में 300 से अधिक सीटें इंडी गठबंधन जीतने जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तो यह भी पता नहीं होगा कि बिहार में लोकसभा की कितनी सीटें हैं।