Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 May 2024 07:01:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : चुनाव आयोग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को भ्रम न फैलाने की नसीहत दी है। आयोग ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आरोप आधारहीन हैं। मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी से जुड़ा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग विपक्षी नेताओं को परेशान कर रहा है। इसके बाद आयोग ने जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी की तस्वीरें भी जारी की हैं।
चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गयी थी। आयोग ने इसका पूरा विवरण भी दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि सिर्फ़ एक पार्टी के नेता के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने का आरोप पूरी तरह ग़लत और आधारहीन है।
बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि विपक्षी नेताओं को चुनाव आयोग के अधिकारी निशाना बना रहे हैं। कांग्रेस ने कहा था कि बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं को ‘स्वतंत्र रूप से’ घूमने की इजाजत दी जा रही है।
दरअसल, खरगे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। इसी दौरान समस्तीपुर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें चुनाव आयोग के अधिकारी खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते दिख रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केरल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई और अब बिहार के समस्तीपुर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है।
कांग्रेस ने कहा था कि निर्वाचन आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है और अगर नियमित है तो क्या राजग के शीर्ष नेताओं की भी इसी तरह की जांच की गई है। चुनाव आयोग को ऐसी सभी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए। अन्यथा यह माना जाएगा कि चुनाव निकाय केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है और राजग के नेताओं को खुल्ला घूमने दे रहा है।
चुनाव आयोग ने जारी की हैं तस्वीरें
इसके बाद चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली जा चुकी है। 24 अप्रैल को भागलपुर में जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। वहीं 21 अप्रैल को कटिहार में गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जाँच-पड़ताल की गयी थी। आयोग ने कहा है कि नेताओं के हेलीकॉप्टर की नियमित तौर पर जाँच की जा रही है।