अंबेडकर की तस्वीर के सामने एक-दूजे के हुए टीना और प्रदीप, आज ही है ग्रैंड रिसेप्शन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Apr 2022 09:42:49 PM IST

अंबेडकर की तस्वीर के सामने एक-दूजे के हुए टीना और प्रदीप, आज ही है ग्रैंड रिसेप्शन

- फ़ोटो

DESK: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी बौद्ध रीति रिवाज से संपन्न हो गयी। जयपुर के फाइव स्टार होटेल में आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का ग्रैंड रिसेप्शन हो रहा है। वर-वधु पक्ष के खास मेहमान पहले ही होटल पहुंच चुके हैं। 


आज के ग्रैंड कपल रिसेप्शन में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के अलावे अन्य राज्यों से आए आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारी मौजूद है। इसके साथ ही राजनीतिक हस्तियों से भी कई लोग शामिल है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने आ सकते हैं। बता दें कि शादी जयपुर के एक होटल में हुई है। शादी के बाद शुक्रवार को कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों में दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। 


शादी के बाद शुक्रवार को ही जयपुर के पांच सितारा होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। इस पार्टी में ब्यूरोक्रेसी और पॉलिटिक्स से जुड़े कई नामचीन लोग शामिल होने वाले हैं। शादी की तस्वीर में सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी टीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शादी में बहुत कम लोग मौजूद रहे इसमें परिवार और खास मित्र शामिल हुए। बता दें कि यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। अपने से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से टीना डाबी ने शादी की है।