RANCHI: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर आज दूसरे दिन भी ED की टीम छापेमारी कर रही है। जमीन और खनन से जुड़े मामले को लेकर इडी ने सबसे पहले विधायक के ठिकानों पर 12 मार्च की सुबह छापेमारी की थी। इसके बाद विधायक समेत उनके करीबियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
बुधवार को भी ईडी की टीम विधायक के आवास पर कागजातों को खंगाल रही है। बड़गांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होंने बीजेपी का ऑफर ठुकराया इसलिए छापेमारी की जा रही है। एनटीपीसी और अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से ईडी की कार्रवाई हो रही है।
अंबा ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें हजारीबाग और चतरा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। उन्होंने बीजेपी का ऑफर को ठुकरा दिया, इसलिए उनके खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेता भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के का दबाव बना रहे थे।
बता दें कि पूरा मामला हजारीबाग के हुरहुरू स्थित खास महल की जमीन से जुड़ा है। उक्त जमीन को लेकर पिछले साल हंगामा भी हुआ था। जमीन का रकबा 50 डिसमिल है। इस जमीन के आधे हिस्से पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका विरोध हुआ था, इसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप पर चहारदीवारी निर्माण बंद करा दिया गया था। प्रशासन ने योगेंद्र साव के साथ लीजधारक को भी नोटिस भेजा था। जमीन की लीज मो. अहसान के नाम से थी, जो 31 मार्च 2008 को खत्म हो गई थी। यह जमीन सरकारी है जिसको लेकर प्रशासन ने जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा लिया था।