Amarnath में फटा बादलः अब तक 15 लोगों की मौत, 48 घायल, यात्रा पर फिलहाल रोक

Amarnath में फटा बादलः अब तक 15 लोगों की मौत, 48 घायल, यात्रा पर फिलहाल रोक

DESK : जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार यानी 8 जुलाई को अमरनाथ में निचली पवित्र गुफा के पास बादल फट गया। ये घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे घटी। इस घटना में 15 लोगों की अबतक मौत की सूचना है, जबकि 48 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद फिलहाल अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। 


एक तीर्थयात्री ने बताया कि आज के लिए उन्हें टेंट में रहने के लिए कहा गया है। दरअसल, अमरनाथ गुफा का मौसम आज भी साफ नहीं है। इस घटना में कई लोगों की मौत हुई, जबकि कई लोगों को रेस्क्यू भी किया गया। आपको बता दें, बादल फटने के बाद यहां 25 टेंट तबाह हो गए और दो लंगर हॉल बह गए। घटना के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गया। 


अमरनाथ गुफा में बादल फटने की घटना की खबरें अब चल ही रही थी कि जम्मू के डोडा जिले के ठाठरी में भी बादल फट गया। हालांकि इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लगातार जम्मू में हो रही इन घटनाओं के बाद लोगों के बीच दहशत फ़ैल गया है।