अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, अब करेंगे ये काम

अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, अब करेंगे ये काम

DESK : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद मंगलवार को सपा मुखिया ने लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने का फैसला ले लिया. अखिलेश यादव पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव में करहल सीट से किस्मत आजमाई थी. अब उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाने का फैसला किया है.


बता दें कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. अखिलेश यादव के साथ ही आजम खां ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वह रामपुर सदर सीट से विधायक रहेंगे. माना जा रहा है कि अब वह अपना पूरा ध्यान एमएलसी चुनाव पर लगाने वाले हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव बड़ी चुनौती है.


मंगलवार की दोपहर अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा है.  उनके साथ पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे. अखिलेश के खिलाफ बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री एसपी बघेल को करहल सीट पर चुनाव मैदान में उतारा था. उन्हें 80 हजार 692 वोट मिले थे. करहल सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट से सांसद चुने गए थे. 


बता दें कि कल अखिलेश ने आजमगढ़ के विधायकों और पार्टी नेताओं से बातचीत की थी. इसके पहले वह करहल विधानसभा क्षेत्र में भी गए थे. वहां के नेताओं ने अखिलेश से विधायकी न छोड़ने का अनुरोध किया था. तब अखिलेश ने कहा था कि इस बारे में पार्टी फैसला लेगी. और आज उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया.