Akasa एयर को DGCA से मिली हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगी उड़ान

Akasa एयर को DGCA से मिली हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगी उड़ान

DESK: अकासा एयरलाइंस को डीजीसीए लाइसेंस मिल गया है। अकासा की कर्मशियल उड़ानें अब इसी महीने जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी। राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस कंपनी अकासा को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है। 


शेयर बाजार के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर को 21 जून को अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी मिल गयी है। आकाश एयर के CEO विनय दुबे ने बताया कि NOC प्रक्रिया के दौरान रचनात्मक निर्देशन, सक्रिय समर्थन के लिए हम DGCA के आभारी हैं। हमारा इरादा जुलाई के अंत तक अपनी वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करने का है।