JIO के बाद अब AIRTEL और IDEA ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगे हुए ये प्लान्स

JIO के बाद अब AIRTEL और IDEA ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगे हुए ये प्लान्स

DESK : अब JIO के बाद AIRTEL और IDEA ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. JIO के बाद AIRTEL और IDEA ने दिसंबर से अपना टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है.


आइडिया ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि कंपनी की सेवाएं 1 दिसंबर से महंगी हो जाएंगी, वहीं सोमवार की शाम एयरटेल ने भी दिसंबर से कंपनी की सेवाएं महंगी करने का एलान कर दिया है. बढ़ी हुई कीमतें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों पर लागू होंगी. दोनों कंपनियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा अंतिम तिमाही में बड़े पैमाने पर नुकसान की घोषणा के बाद हुई है.


सोमवार को एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा है, 'दिसंबर की शुरुआत से एयरटेल अपनी कीमतें बढ़ाएगा. इससे हम ग्राहकों को सस्ता टैरिफ उपलब्धता कराते हुए ग्राहकों के लिए क्वालिटी के स्टैंडर्ड्स को मेनटेन भी करेंगे और जरूरी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट करना भी जारी रखेंगे.'