PATNA : कोरोना के बढ़ते संकेत को देखते हुए विमान के सभी यात्रियों को मास्क पहनने के निर्देश एक बार फिर से दिए गए हैं. अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो उसे विमान से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी जाएगी. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एवियशन डीजीसीए द्वारा करुणा प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन का निर्देश जारी किया गया है.
बुधवार को जारी आदेश में डीजीसीए ने विमानन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विमान में सभी यात्री मांस पहने हो मांस का असाधारण प्रस्तुति में और वाजिब कारणों से ही हटाया जा सकता है डीजीसीए ने कहा कि यदि कोई यात्री बार-बार चेतावनी के बाद भी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसे प्रस्थान से पहले विमान से उतार दिया जाना चाहिए.
इसके साथ ही विमानन कंपनियों को वेबसाइट ट्रैवल एजेंट कॉल सेंटर सहित अन्य माध्यमों से यात्रियों की जरूरी एहतियातन सूचना देने का निर्देश भी दिया गया है.