एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 31 Jul 2023 02:14:15 PM IST

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

- फ़ोटो

DESK: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण एहतियात के तौर पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर करनी पड़ गई। तिरूचिरापल्ली और शारजाह के बीच उड़ान भरने वाली विमान में 154 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। 


बता दें कि इसे पूर्व करीब एक हफ्ते पहले भी दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आई थी। जिसके बाद उस समय भी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर करायी गयी थी। जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दुबई भेजा गया था। आज एक बार फिर विमान में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है। विमान में सवार सभी पैंसेजर सेफ हैं। फिलहाल एयर इंडिया के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।