PATNA : बिहार विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में आज एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने जोरदार हंगामा किया. दरअसल अख्तरुल इमान VS विधानसभा में सरकार से भूमिहीन किसानों के सवाल पर जवाब मांगा था. सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम रेणु देवी ने सदन में जवाब भी दिया, लेकिन उनके जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं दिखे. वह बार-बार पूरक पूछ रहे थे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष दूसरे सवाल की तरफ आगे बढ़ गए.
विधानसभा अध्यक्ष के दूसरे सवाल की तरफ से आगे बढ़ने के बाद अख्तरुल इमान सदन में जोर जोर से बोलने लगे. अध्यक्ष ने उन्हें शांत रहकर बोलने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद अख्तरुल इमान वेल में आ गए. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ओवैसी के विधायक की इस हरकत पर हफ्ते से उखड़ गए और उन्हें सदन में चेतावनी दे डाली. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह पहले अपने जगह पर जाएं तभी सदन उनकी बात सुनेगा. विजय सिन्हा ने कहा कि आसन पर दबाव बनाकर आप अपनी बात पूरी नहीं करवा सकते.
इस दौरान विधानसभा में काफी देर तक शोर-शराबा होते रहा विधानसभा अध्यक्ष और अख्तरुल इमान के बीच हो रही बहस को देखते हुए आरजेडी के विधायक ललित यादव बीच बचाव करते नजर आए. ललित यादव ने समझा-बुझाकर अख्तरुल इमान को अपनी जगह पर भेजा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम रेनू देवी को फिर से पूरक पर जवाब देने के लिए कहा.
डिप्टी सीएम रेनू देवी ने भरोसा दिया कि वह विधायक अख्तरुल इमान के विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भूमिहीनों के मसले पर डीएम से रिपोर्ट तलब करेगी और इस मामले में आगे कार्यवाही की जाएगी तब जाकर मामला सदन में शांत हुआ.