DESK: अग्निपथ को लेकर मचे बवाल के बीच भारतीय सेना ने अग्निवीरों की बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन अगले माह जुलाई से शुरू हो जाएगा। सेना बहाली के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर भारतीय सेना ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके अनुसार 8वीं और 10वीं पास युवा भी अग्निवीर बनने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
चार साल के लिए अग्निवीरों की बहाली की जाएगी। अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां दी जाएगी। अग्निवीरों को पेंशन या ग्रेजुएटी का लाभ नहीं मिलेगा और ना ही पुराने सैनिकों के मुताबिक सुविधाएं ही मिलेगी। अग्निवीर जब चार साल सेवा पूरी करेंगे तब उनके हरेक बैच से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा। जहां 25 साल और वे नौकरी कर सकेंगे। भारतीय सेना ने जो नोटिफिकेशन जारी किये हैं वो इस प्रकार हैं....