'अग्निपथ योजना' का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका पर अगले हफ्ते होगी सुनवाई

'अग्निपथ योजना' का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका पर अगले हफ्ते होगी सुनवाई

DESK : 'अग्निपथ योजना' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अब सेना में भर्ती की नई योजना 'अग्निपथ' का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अगले हफ्ते इसपर सुनवाई होगी.


'अग्निपथ योजना' के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं ने कहा कि इस योजना की वजह से कई छात्राओं का भविष्य दांव पर है. वकील ने बताया कि 2017 से वायु सेना की तैयारी कर रहे लगभग 70 हजार से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग दी गई. उनको गारंटी दी गई कि उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद अब यह योजना आ गई है.


बता दें कि 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ बिहार, यूपी, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान बिहार समेत कई हिस्कसों में ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया गया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की गई कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में हो रही हिंसा की एसआईटी जांच कराई जाए.