अग्निपथ योजना पर सत्यपाल मल्लिक ने सरकार के खिलाफ खोला मौर्चा, बोले.. इससे फ़ौज की इज्जत घटेगी

अग्निपथ योजना पर सत्यपाल मल्लिक ने सरकार के खिलाफ खोला मौर्चा, बोले.. इससे फ़ौज की इज्जत घटेगी

DESK: अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध के बीच मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक का हैरान करने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने इस योजना के खिलाफ बयान दिया है. बिहार के पूर्व राज्यपाल कहा कि यह बहुत गलत योजना है. इससे फ़ौज की इज्जत, मान और सम्मान घटेगा. यह युवाओं के खिलाफ है. 


सत्यपाल मल्लिक ने कहा कि नौजवान 4-4 सालों से फ़ौज की भर्ती में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे थे. जवानों की भर्ती पहले की प्रक्रिया से ही होनी चाहिए. 4 साल की नौकरी ने 6 महीने की ट्रेनिंग होगी. 6 महीने की छुट्टी होगी. 3 महीने की नौकरी होगी. इसके बाद युवा कहां जाएंगे. उनका तो विवाह भी नहीं हो पाएगा. 


बिहार के पूर्व राज्यपाल ने कहा कि मैंने किसानों के लिए भी बोला था. किसान बिल वापस ले लिए गए. आज अग्निपथ योजना के खिलाफ भी बोल रहा हूं. सरकार को छोड़कर युवाओं के साथ विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है, यदि वो कहे तो मैं अभी अपना पद्द से इस्तीफा दे दूंगा.