PATNA : आज भारत बंद है। मोदी सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिला है इसलिए माना जा रहा है कि आज बंद का राज्य के अंदर व्यापक असर देखने को मिलेगा। हालांकि बंद को देखते हुए एहतियातन स्कूल कॉलेज पहले ही बंद कर दिए गए हैं। अग्निपथ योजना के विरोध में आज सोमवार को छात्र संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। बंद को विपक्षी दलों के छात्र संगठनों ने समर्थन दिया है। वहीं बंद के कारण राजधानी के प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से स्कूल खोले जाने थे। लेकिन ज्यादातर स्कूल स्थिती सामान्य होने पर मगंलवार से खोले जाएंगे। कुछ स्कूलों ने आनलाइन क्लासेस करने का फैसला लिया है।
वहीं सोमवार को भी पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। इस क्रम में करीब 350 ट्रेनें रद्द रहेंगी। सिर्फ रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक दूसरे जोन से खुल कर पूर्व मध्य रेल होकर दूसरे जोन में जाने वाली पासिंग ट्रेनें गुजरेंगी। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को हालात की सीक्षा के बाद ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू होगा।
डीएवी बीएसईबी, संत जोसफ कॉन्वेंट, डॉन बोस्को एकेडमी, नोट्रेडम एकेडमी, कार्मल हाईस्कूल मगंलवार को खुलेंगे। डीएवी के प्राचार्य एमके दास ने बताया कि फिलहाल आनलाइन क्लास चलेंगी। संत डॉमनिक में 27 जून तक आनलाइन क्लास चलेंगी। डॉन बोस्को 21 से खुलेगा लेकिन इसके लिए हालात सामान्य होना जरूरी है। कार्मेल हाईस्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल 20 को बंद किया गया है।