अगले तीन महीने में आ जाएगी कोरोना की दवा, AIIMS ने दी राहत भरी खबर

अगले तीन महीने में आ जाएगी कोरोना की दवा, AIIMS ने दी राहत भरी खबर

DELHI : कोरोना संकट के बीच राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण को मात देने वाली दवा जल्द ही आने वाली है। कोरोना से छुटकारा दिलाने वाला वैक्सीन साल के अंत तक आ सकता है।


दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने पूरी संभावना जतायी है कि अगले दो से तीन महीनों में कोरोना की दवा आ जाएगी वहीं कोरोना का वैक्सीन इसी साल के आखिरी में आ सकता है नहीं तो अगले साल की शुरूआत में आने की पूरी उम्मीद है। उन्होनें कहा कि भारत की आबादी काफी ज्यादा है और ऐसे में संख्या और बढ़ेगी लेकिन यहां मरने वालों की संख्या बेहद कम है जिससे हमें घबराना नहीं है।  बस इसे कंट्रोल करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। खासकर मास्क का उपयोग हर वक्त करना होगा।


एम्स डायरेक्टर ने कहा कि लोग ये समझ रहे है कि ल़ॉकडाउन हट गया तो कोरोना वायरस खत्म भी हो गया है। लेकिन इस पीरियड में अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।  उन्होनें कहा कि हमारी ये कोशिश है कि देश के अंदर कोरोना मरीजों के बढ़ने का रेट कम हो हालात ऐसे न बने की जरूरत को मुताबिक लोगों को मेडिकल फैसिलिटी भी मिलनी मुश्किल हो जाए।


बता दें कि शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 36 हजार 657 हो गई है। एक लाख 14 हजार 73 ठीक हो गए। वहीं, 6642 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 1 लाख 15 हजार 942 एक्टिव केस हैं। इनमें से महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में 70 हजार 235 सक्रिय मामले हैं, जो कि कुल सक्रिय मामलों का 60.57% है। महाराष्ट्र में 42 हजार 224, तमिलनाडु में 12 हजार 700, दिल्ली में 15 हजार 311 एक्टिव केस हैं।