MUZAFFARPUR : बिहार में चमकी बुखार का कहर फिर से शुरू हो गया है. गर्मी की शुरूआत होते ही चमकी पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है. अबतक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में 14 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है.
शनिवार को चमकी बुखार पीड़ित जुड़वा बच्चियों में एईएस की पुष्टि हुई है. दोनों बच्चियों की हालत शनिवार रात तक गंभीर बनी हुई थी. बताया जाता है कि 4 साल की शुक्कि और मौसम को शुक्रवार की दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जिसके बाद शनिवार को रिपोर्ट में एईएस की पुष्टि हुई है. अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस साल 14 बच्चे एईएस से पीड़ित पाए जा चुके हैं. जिसमें से एक की मौत हो गई है, जबकि 8 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में 5 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से दो की हालत में सुधार है.