एक ही मकान में रहने वाले 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

एक ही मकान में रहने वाले 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

DESK : देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकडों के अनुसार  पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 9987 नए मामले सामने आए हैं. 

 कोरोना संक्रमण का बड़ा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से आया है, जहां  एक ही मकान में रहने वाले 26 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि रामगंज इलाके के एक ही मकान में रहने वाले 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार की देर रात एक साथ सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

वहीं  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है, जिसमें 7466 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के मामले में मुंबई नंबर वन पर बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.