मेडिकल-इंजीनियरिंग में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना धराया, 3 सौ करोड़ का किया फर्जीवाड़ा

मेडिकल-इंजीनियरिंग में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना धराया, 3 सौ करोड़ का किया फर्जीवाड़ा

PATNA : मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले बड़े गिरोह के सरगना तक नोएडा क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है। नोएडा पुलिस ने जिस बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है उसने अब तक छात्रों से 3 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर रखी है। इसमें पटना के छात्रों से तकरीबन 20 करोड़ रुपए की ठगी शामिल है। 


इस पूरे रैकेट का सरगना नीरज पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। उसके अलावा एसके पुरी का रहने वाला अभिषेक, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी का निखिल, मनेर का विकास, जानीपुर का रहने वाला रौशन, नालंदा का राजेश और यूपी के आजमगढ़, गाजियाबाद इलाकों के भी कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। 


यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से छात्रों को अपने जाल में फंसा था। गिरोह के सदस्यों की सेटिंग नीट तक थी और वहीं से अभ्यर्थियों का पूरा डाटा यह निकाल लेते थे। बाद में मेडिकल और इंजीनियरिंग में एडमिशन के नाम पर उनसे रकम ली जाती थी और इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जाता था। सबसे खास बात यह है कि इस गिरोह ने किसी भी छात्र का एडमिशन नहीं कराया उनके साथ केवल ठगी को अंजाम दिया।