ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

एक्टर सोनू सूद की मदद से चहुंमुखी को मिली नई जिंदगी, 4-4 हाथ पैर वाली बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jun 2022 02:35:44 PM IST

एक्टर सोनू सूद की मदद से चहुंमुखी को मिली नई जिंदगी, 4-4 हाथ पैर वाली बच्ची का हुआ सफल ऑपरेशन

- फ़ोटो

NAWADA: जरूरतमंदों के मददगार बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। गरीब और जरूरत मंद लोगों के लिए सोनू सूद सही मायनों में मसीहा साबित हो रहे हैं। सोनू सूद की मदद से ही आज चार हाथ और चार पैर वाली नवादा की छोटी सी बच्ची चहुंमुखी का ऑपरेशन संभव हो सका। सोनू सूद की पहल से हाल के दिनों में बिहार के कई बच्चों को नई जिंदगी मिली है।


दरअसल, नवादा के वारिसलीगंज के हेमदा गांव की रहने वाली ढाई साल की चहुंमुखी जन्म से ही दिव्यांग थी। चंहुमुखी के दिव्यांग माता-पिता काफी गरीब परिवार से हैं और किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बच्ची के माता-पिता इलाज के लिए जमुई एसडीओ से मदद की गुहार लगाने गये थे तभी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान किसी ने चार हाथ पैर वाली बच्ची का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


पीड़ित परिवार को सरकार से तो कोई मदद नहीं मिली लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी एक्टर सोनू सूद को मिली उन्होंने बिना समय गंवाए चहुंमुखी का इलाज शुरू करा दिया। सोनू सूद की मदद से बच्ची को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ। सोनू सूद ने बच्ची के ऑपरेशन का सारा खर्च खुद उठाया है। उनकी मदद से आज बच्ची को नई जिंदगी मिल गई।


ऑपरेशन होने के बाद अब चहुंमुखी अन्य बच्चों की तरह खेलकूद और पढ़-लिख सकेगी। चहुंमुखी को फिलहाल कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना होगा। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बच्ची के परिजनों और नवादा के लोगों ने सोनू सूद को इसके लिए धन्यवाद दिया है। ग्रामीणों ने सही मायनों में सोनू सूद को गरीबों का मसीहा बताया है।


इससे पहले सोनू सूद ने जमुई की रहने वाली दस साल की दिव्यांग सीमा की भी मदद की थी। जो एक पैर से पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करती थी। एक पैर के साथ स्कूल जाते वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोनू सूद के हाथ सीमा की मदद के लिए उठ गये। सोनू सूद की मदद से आज बच्ची दोनों पैरों से चलकर स्कूल जा रही है।


वही सोनू सूद ने नालंदा का वायरल ब्वॉय सोनू की भी मदद की थी। नालंदा का रहने वाला सोनू जिसे लोग वायरल ब्वॉय के नाम से भी जानते हैं उसने सरकार से अच्छी शिक्षा का हक मांगा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सिमलतुल्ला या सैनिक स्कूल में एडमिशन कराए जाने की मांग की थी। जिसके बाद उसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद सोनू सूद ने तुरंत मदद के हाथ बढ़ाए। उन्होंने बिहटा के एक प्राइवेट स्कूल में सोनू का एडमिशन कराया था।