CDAC भर्ती 2025: विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन महाकुंभ में स्नान करने जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत नाजुक, ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर 10 लाख में पति की किडनी बेचकर बॉयफ्रेंड के साथ बीवी फरार, 12 साल की बच्ची की मां है महिला लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल, बोले आरिफ मोहम्मद..लिट्टी बहुत मजे की थी लेकिन... मुजफ्फरपुर में मनिका मन झील के पर्यटकीय संरचनाओं के विकास कार्य का मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास मधुबनी में 20 लाख की डकैती, बुजुर्ग दंपत्ति को बनाया बंधक, अपराधियों की तस्वीर CCTV में हुई कैद 13 साल से फरार कुख्यात नक्सली औरंगाबाद से गिरफ्तार, 100 से अधिक मामलों में पुलिस को थी तलाश प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल जारी: 05 फरवरी को मुंगेर में CM देंगे बड़ी सौगात, किलकारी के बच्चे भी नीतीश चाचा को उपहार देने की कर रहे तैयारी बसंत पंचमी पर कला प्रतिभाओं को सौगात, अररिया-सिवान-शेखपुरा और नवादा में बनेगा अटल कला भवन पटना में बीच सड़क पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी, पीड़िता बोलीं..हवाई जहाज पर बिठाने का दे रहा था लालच, आरोपी गिरफ्तार
09-Jun-2022 02:35 PM
NAWADA: जरूरतमंदों के मददगार बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। गरीब और जरूरत मंद लोगों के लिए सोनू सूद सही मायनों में मसीहा साबित हो रहे हैं। सोनू सूद की मदद से ही आज चार हाथ और चार पैर वाली नवादा की छोटी सी बच्ची चहुंमुखी का ऑपरेशन संभव हो सका। सोनू सूद की पहल से हाल के दिनों में बिहार के कई बच्चों को नई जिंदगी मिली है।
दरअसल, नवादा के वारिसलीगंज के हेमदा गांव की रहने वाली ढाई साल की चहुंमुखी जन्म से ही दिव्यांग थी। चंहुमुखी के दिव्यांग माता-पिता काफी गरीब परिवार से हैं और किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बच्ची के माता-पिता इलाज के लिए जमुई एसडीओ से मदद की गुहार लगाने गये थे तभी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान किसी ने चार हाथ पैर वाली बच्ची का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित परिवार को सरकार से तो कोई मदद नहीं मिली लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी एक्टर सोनू सूद को मिली उन्होंने बिना समय गंवाए चहुंमुखी का इलाज शुरू करा दिया। सोनू सूद की मदद से बच्ची को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ। सोनू सूद ने बच्ची के ऑपरेशन का सारा खर्च खुद उठाया है। उनकी मदद से आज बच्ची को नई जिंदगी मिल गई।
ऑपरेशन होने के बाद अब चहुंमुखी अन्य बच्चों की तरह खेलकूद और पढ़-लिख सकेगी। चहुंमुखी को फिलहाल कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना होगा। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बच्ची के परिजनों और नवादा के लोगों ने सोनू सूद को इसके लिए धन्यवाद दिया है। ग्रामीणों ने सही मायनों में सोनू सूद को गरीबों का मसीहा बताया है।
इससे पहले सोनू सूद ने जमुई की रहने वाली दस साल की दिव्यांग सीमा की भी मदद की थी। जो एक पैर से पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करती थी। एक पैर के साथ स्कूल जाते वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोनू सूद के हाथ सीमा की मदद के लिए उठ गये। सोनू सूद की मदद से आज बच्ची दोनों पैरों से चलकर स्कूल जा रही है।
वही सोनू सूद ने नालंदा का वायरल ब्वॉय सोनू की भी मदद की थी। नालंदा का रहने वाला सोनू जिसे लोग वायरल ब्वॉय के नाम से भी जानते हैं उसने सरकार से अच्छी शिक्षा का हक मांगा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सिमलतुल्ला या सैनिक स्कूल में एडमिशन कराए जाने की मांग की थी। जिसके बाद उसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद सोनू सूद ने तुरंत मदद के हाथ बढ़ाए। उन्होंने बिहटा के एक प्राइवेट स्कूल में सोनू का एडमिशन कराया था।