1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jul 2022 12:40:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK : मध्यप्रदेश के इंदौर में आज सुबह यानी सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. खरगोन और धार जिले की सीमा पर यह दुर्घटना हुई है. इंदौर से पुणे जा रही एक बस पुल से सीधे नर्मदा नदी में गिर गई है. बताया जा रहा है की बस में लगभग 50 से 55 यात्री सवार थे, जिसमे 15 लोगों सुरक्षित निकाला गया है वहीं 13 लोगों की मौत हो गयी है. बाकी यात्रियों को गोताखोर की टीम खोज रही है. पुलिस प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. वहीं खरगोन और धार जिले की पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर मौजूद है .
मौके पर मौजूद खरगोन एसपी घर्मवीर भारती ने बताया कि 13 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, 15 लोगों को रेस्क्यू के माध्यम से जिन्दा बाहर निकाला गया है. स्थानीय लोगों जो चश्मदीद हैं, उनका कहना है कि बस पुल का रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में गिर गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस का पुर्जा पुर्जा टूट गया है. लोगों को जैसे-तैसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. बस में 55 लोगों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है.