PATNA : बीती रात राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में एक मनचले की गुंडई देखने को मिली है। राजीव नगर रोड नंबर 23 में एगरौल बखा रही एक छात्रा के साथ मनचले ने पहले छेड़खानी की और फिर विरोध करने पर छात्रा के पिता की जमकर पिटाई कर दी।
रविवार की देर शाम छेड़खानी की घटना के बाद छात्रा के पिता ने मनचले राहुल नाम के युवक का विरोध किया बाद में राहुल ने अपने साथियों को ही खता कर छात्रा के घर पहुंच कर मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने छात्रा के पिता की जमकर पिटाई भी की जिससे उसका सिर फट गया।
इस मामले में छात्रा के परिजनों ने आरोपी राहुल राज के खिलाफ पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई है। राजीव नगर थाना अध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया है कि छात्रा और आरोपी राहुल राज पड़ोसी हैं और पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट