PATNA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 23वें उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पिछले दिनों राजद ने 22 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी केवल सीवान सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी थी। आज राजद ने सीवान से अपने उम्मीदवार को लोकसभा चुनाव में उतार दिया है। सीवान सीट को राजद ने होल्ड पर रखा था। ऐसी चर्चा चल रही थी सीवान से राजद हिना शहाब को मनाने की कोशिश कर रही है।
यदि हीना शहाब मान गयी तब सीवान से राजद उन्हें अपने उम्मीदवार के रूप में उतारेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं स्व. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब नहीं मानीं। जिसके बाद राजद ने सीवान से अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया। बता दें कि अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं जिन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सिंबल दिया। अब अवध बिहारी चौधरी सीवान से राजद के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस बात की जानकारी खुद अवध बिहारी चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
सीवान से टिकट मिलने के बाद अवध बिहारी चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "आज राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मुझे आधिकारिक रूप से सिंबल दिया गया। इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई। सिवान के तमाम अमन पसंद लोगों की आज जीत हुई है, सिवान में रह रहे सभी गांधीवादी विचारधारा के मित्रों की जीत हुई है।
मैं आपके लिए पूर्व की तरह हमेशा सेवा में रहूंगा। राष्ट्रीय जनता दल ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ मुझे सिवान लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारा है, मैं विश्वास दिलाता हूं की राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदों पर पूर्ण रूप से खड़ा उतरूंगा। मुझे अपने लोगों पर पूर्ण विश्वास है वो लोग अपने सेवक को लोकसभा भेज सिवान के विकास की रूकी हुई गाड़ी को रफ्तार में लाएंगे। आप सब मेरी हिम्मत हैं, हौसला हैं, ताकत हैं। आपका आशीर्वाद का आकांक्षी अवध बिहारी चौधरी, राजद प्रत्याशी 18, सिवान लोकसभा क्षेत्र