यात्रीगण कृपया ध्यान दें; अब सिंगल ‘यूजर आईडी’ से एक महीने में बुक कर सकेंगे 24 ट्रेन टिकट, करना होगा ये काम

1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jun 2022 08:28:24 AM IST

यात्रीगण कृपया ध्यान दें; अब सिंगल ‘यूजर आईडी’ से एक महीने में बुक कर सकेंगे 24 ट्रेन टिकट, करना होगा ये काम

- फ़ोटो

DESK : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर. अब एक महीने में अधिकतम ऑनलाइन 24 टिकट खरीद की छुट दे दी है. इसके लिए उन्हें अपनी यूजर आईडी को आधार से लिंक करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले यात्री एक माह में सिर्फ 12 टिकट की बुकिंग कर सकेंगे.


रेलवे इस कवायद के जरिए अधिक से अधिक रेल यात्रियों को आधार से जोड़ना चाहता है ताकि दलालों को टिकट की कालाबाजारी को रोका जा सके. आपको बता दे पहले सिर्फ 12 टिकट बुक जुए जा सकते थे. अब ज्यदा सफर करने वालों के लिए यह मददगार होगा. इसके लिए आपजो आधार लिंक करना होगा. 


वही पहले बगैर आधे से लिंक यूजर आईडी पर टिकट बुक कराने की संख्या छह से बढ़ाकर 12 कर दी गई है. इस फैसले के तहत टिकट बुक करने की कैपेसिटी को दोगुना कर दिया गया है. ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट या फिर एप का प्रयोग कर सकते है.