PATNA: बिहार में अब सरकारी दफ्तरों में काम करने वालों की खेर नहीं. बता दें सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारियों और स्टाफ अगर सुबह साढ़े दस बजे के बाद पहुंचते है तो उनके आकस्मिक अवकाश से कटौती की जायेगी. बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि आगे सुबह साढ़े दस बजे के बाद दफ्तर आने वाले अफसरों और कर्मियों की कटौती योग्य सभी छुटी की गणना कर सभी विभागों से पत्राचार किया जायेगा.
बता दें इस बारे में अब गृह विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखने को कहा है. साथ ही जिन दफ्तरों में बायोमेट्रिक उपस्थिति में टूर और शिफ्ट से जुड़ी समस्या है उसका जल्द ही निराकरण करने का निर्देश भी दिया गया है.
वही अब राज्य के सभी थानों का पूरी जानकरी जल्द ही एक क्लिक पर उपलब्ध होगा. जिसमें थाने का नाम, टेलीफोन नंबर और ई-मेल की जानकारी होगी. गृह विभाग ने इसके लिए सभी थानों का भोगौलिक सूचना तंत्र मैपिंग जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.