चीन क्राइसिस : PM आवास पर CCS की बैठक खत्म, अब जवाबी कार्रवाई का इंतजार

चीन क्राइसिस : PM आवास पर CCS की बैठक खत्म, अब जवाबी कार्रवाई का इंतजार

DELHI : गलवान घाटी में चीन की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद भारत सरकार भी हाई अलर्ट मोड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक हुई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावे गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे हैं। बैठक के बाद सरकार की तरफ से हालांकि कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि भारत सरकार चीन की तरफ से की गई कायरता पूर्ण कार्यवाही का जवाब देने की रणनीति बना रही है। 


सीसीएस की बैठक के पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की भी बैठक हुई।  इस बैठक में राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी में हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली है इस बैठक में मिली जानकारी से राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को अपडेट किया है। 


आपको बता दें कि चीन की तरफ से गलवान घाटी में की गई कार्रवाई में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं जबकि अभी भी तकरीबन डेढ़ दर्जन घायल बताए जा रहे हैं भारत और चीन की सीमा पर तनाव है और इस मामले को लेकर भारत सरकार चीन के खिलाफ रणनीति बनाने पर काम कर रही है।