कोरोना काल में बैंकों के काम करने का समय बदला, आप भी जान लीजिए टाइम टेबल

कोरोना काल में बैंकों के काम करने का समय बदला, आप भी जान लीजिए टाइम टेबल

PATNA : कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लगातार बैंक अधिकारियों की मांगों को देखते हुए राज्य में बैंकिंग कार्य दिवस में बदलाव किया गया है। अब ग्राहकों को बैंक शाखाओं में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही सेवाएं दी जाएंगी। यह फैसला स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी के समन्वयक ने मंगलवार को लिया है। इस कि संबंध में सभी बैंकों को सूचना भी भेज जा दी गई है।


कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स बैंक एसोसिएशन (एआईबीओए) बिहार राज्य कमिटी और बीपीबीईए ने राज्य सरकार और एसएलबीसी से अनुरोध किया था कि बैंकिंग कार्यकाल घटाया जाए। जिसे मान लिया गया है। बैंकों में 15 मई तक नए प्रावधान के अनुसार बैंकिंग कार्य का संचालन होगा। 


ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि एसएलबीसी के इस निर्णय से बैंक कर्मियो को कोरोना काल में राहत मिलेगा। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं, को-मार्बिड और दिव्यांग बैंककर्मियों को 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।