आपस में भिड़े ससुर-दामाद, जांच करने पहुंचे दारोगा का दबा दिया गला; 2 लोग अरेस्ट

आपस में भिड़े ससुर-दामाद, जांच करने पहुंचे दारोगा का दबा दिया गला; 2 लोग अरेस्ट

EAST CHAMPARAN : बिहार के पूर्वी चंपारण से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। जहां दारोगा पर जानलेवा हमला की खबर है। यह घटना शहर से सटे रघुनाथपुर वृत्ता गांव में बुधवार रात लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में रघुनाथपुर थाने के एक दारोगा मनोज कुमार सिंह जख्मी हो गए। हमलावरों ने दारोगा की गर्दन दबाकर हत्या का प्रयास किया और उनकी वर्दी को फाड़ दिया। जख्मी दारोगा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हालांकि, पुलिस ने खदेड़कर दो हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया। 


वहीं, इस घटना के बाद पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में ससुर-दामाद बताए जाते हैं। इस मामले में जख्मी दारोगा के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आवेदन में दारोगा ने कहा है कि वे संध्या गश्ती पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि वृत्ता गांव में दो लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। वहां जाने पर दोनों को समझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। 


हमलावरों ने उनकी गर्दन दबाकर हत्या करने का प्रयास किया और लाठी डंडे से हमला कर पत्थर चलाने लगे। मौके से महेंद्र मांझी व कपिल देव मांझी पकड़े गए हैं। वहीं, रामायण मांझी, विनोद मांझी, राजू मांझी व अनिल साह सहित करीब डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष हमलावर फरार हो गए। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गए हमलावरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।


उधर संग्रामपुर के बरई टोला गांव में चाकू मारकर जख्मी किये जाने के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर बुधवार देर शाम लोगों ने हमला कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार राम, एसआई राहुल व गृहरक्षक राम किशुन प्रसाद चोटिल हो गये। प्रभारी थानाध्यक्ष ने के बयान पर सात नामजद सहित 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में बताया गया है कि बुधवार शाम सूचना मिली कि संग्रामपुर बरई टोला गांव में एक व्यक्ति विनोद महतो पिता शंकर महतो को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है। इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे।