DESK : मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई, जीएसटी समेत कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया गया है. आप सांसद को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. संजय सिंह अब शुक्रवार तक राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाएंगे.
राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि संजय सिंह ने पेपर फाड़ा और उसे आसन की तरफ उछाला जो आसन की पूरी तरह से अवहेलना है. इसके तुरंत बाद संजय सिंह के ख़िलाफ़ एक मोशन वॉयस वोट के साथ पारित किया गया और उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया. अबतक राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सांसद निलंबित किए गए हैं, जो कांग्रेस पार्टी से हैं.
बता दें कि मंगलवार को सदन में हंगामे के चलते राज्यसभा के 19 सांसदों को सदन से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. ये राज्यसभा सांसद सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए एक हफ्ते के लिए निलंबित किए गए हैं. उपसभापति ने 19 सांसदों को निलंबित कर दिया. इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं.