DELHI : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं की हो रही गिरफ्तारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी दफ्तर का घेराव करने का एलान कर दिया था। तय समय पर आप नेताओं का मार्च बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना तो हुए। लेकिन बीच रास्ते में पुलिस ने उनके मार्च को रोक दिया। जिसके बाद केजरीवाल के साथ-साथ सभी आप नेता बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक हंगामा मचाने के बाद केजरीवाल और आप के अन्य नेता वापस लौट गए और मार्च खत्म हो गया।
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि मिशन झाड़ू के तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं पर एक्शन हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आपरेशन झाड़ू चलाया जा रहा है। आप नेताओं के खिलाफ जो कुछ हो रहा है, वह पीएम नरेंद्र मोदी करवा रहे हैं। चुनाव के बाद AAP के बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का इरादा बना लिया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज कराया था। मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि होने के बाद दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पीए की गिरफ्तारी से भड़के केजरीवाल ने बीजेपी दफ्तर को घेरने का ऐलान कर दिया था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करा कर पीएम मोदी जेल का खेल खेल रहे हैं।